Mobile special

सैमसंग गैलेक्सी कोर-2
दुनिया की नंबर एक मोबाइल हैंडसेट बनाने
वाली कंपनी सैमसंग जल्द ही नया मोबाइल हैंडसेट
लॉन्च करने जा रही है, गैलेक्सी कोर-2.
माना जा रहा है कि क्वाड कोर प्रोसेसर और डुअल
सिम की सुविधा वाले इस फोन की कीमत करीब 17
हजार रुपये होगी. लेकिन इससे पहले कि सैमसंग इस
फोन से पर्दा उठाए एक रूसी वेबसाइट पर
इसकी तस्वीरें और फीचर्स लीक हो गए हैं.
सैमसंग का यह फोन एक बजट स्मार्टफोन होगा, जिसमें
1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, 4
जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ ही 64 जीबी तक
का एसडी कार्ड स्लाट और 512 एमबी रैम होगी.
माना जा रहा है कि यह डुअल सिम फोन गैलेक्सी कोर
और कोर प्लस का अपग्रेडेड वर्जन होगा. इस
स्मार्टफोन की स्क्रीन 4.5 इंच की कैपासिटिव
टीएफटी टच स्क्रीन होगी जिसका रेजोल्यूशन 800
x 480 पिक्सल होगा.
इस स्मार्टफोन का वजन करीब 138 ग्राम और
मोटाई 9.8 एमएम की होगी. इसमें 5 मेगापिक्सल
का रियर और 0.5 मेगापिक्सल का फ्रंट
कैमरा भी होगा. एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग
सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में टचविज यूजर
इंटरफेस होगा. 21 एमबीपीएस की स्पीड देने
वाली 3जी सुविधा, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ इस
स्मार्टफोन के अन्य फीचर होंगे. फोन में 2000 एमएएच
की बैटरी होगी.

jayesh patel

0 تعليقات

COMMENT PLEASE

أحدث أقدم